जयपुर : राजधानी जयपुर में स्कूलों को धमकी भरी ई-मेल मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज फिर दोबारा स्प्रिंग फील्ड स्कूल को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला है.
शिप्रा पथ थाना इलाके में स्थित महर्षि अरविंद स्कूल को भी धमकी भारा ई–मेल मिला है. पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां स्कूल पहुंची हैं.
एक स्कूल में सर्च पूरा किया जा चुका है. लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. दूसरे स्कूल में भी सर्च जारी है.