स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर

जयपुरः मानसरोवर के किरण पथ स्थित स्प्रिंगफील्ड स्कूल को धमकी मिली है. स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञात ने मेल भेजकर स्कूल में बम रखा होने की धमकी दी. सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. 

स्कूल से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है. टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस के अधिकारी साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच कर रहे है.