जयपुर: जयपुर के रामगंज थाना इलाके में देर रात दो गुटों के बीच विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ. पथराव के चलते कुछ लोगों को मामूली चोट आई, वहीं घरों के बाहर खड़े कुछ वाहनों के शीशे टूट गए. सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई.
रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि बाबू का टीबा इलाके में एक मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक बालिका को उलाहना देने पर यह पूरा विवाद उपजा. पहले दोनों गुटों के बीच में जमकर तू–तू मैं–मैं हुई और उसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि पथराव शुरू हो गया.
पथराव में किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है, हालांकि घरों के बाहर खड़े तीन से चार वाहनों के शीशे टूटे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए कुल 10 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.
वहीं इलाके में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का काम करने वाले अन्य असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. सूचना मिलने पर डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की जा रही है.