Year Ender 2024: जयपुर टैंकर ब्लास्ट ने ली कई लोगों की जान, तो ब्राजील में विमान क्रैश, जाते-जाते जिंदगी भर का गम दे गया ये साल

Year Ender 2024: जयपुर टैंकर ब्लास्ट ने ली कई लोगों की जान, तो ब्राजील में विमान क्रैश, जाते-जाते जिंदगी भर का गम दे गया ये साल

जयपुरः साल 2024 को अलविदा कहने में अब महज कुछ दिनों का समय बाकी है. और इसके बाद नए साल 2025 का आगाज होगा. जहां लोग जीवन में नए विचार के साथ अतीत को छोड़ नई शुरूआत करेंगे. लेकिन साल 2024 की कई ऐसी घटनाएं है जो लोगों कि दिलों दिमाग में लंबे समय तक याद रहने वाली है. जिसमें जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड़ से लेकर नेपाल में बड़ा विमान हादसा शामिल है. तो आइये जानते है इस साल की बड़ी घटनाएं. 

1. जयपुर के भांकरोटा में 20 दिसंबर 2024 को अग्निकांड़ हो गया. एलपीजी टैंक पर भिंड़त के चलते बड़ा हादसा हो गया, भिषण भिड़ंत के चलते गैस फैलने से आग लग गई. घटनाक्रम में 19  मरीजों की मौत हो गई. जबकि कई मरीज इसमें घायल हुए है. दुर्घटना में कई गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल कर खाक हो गई. 

2. राजस्थान सीएम भजनलाल के काफिले में एक गाड़ी घुस गई. रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने सीएम के काफिले की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को खुद की गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं इसके कुछ दिन बाद टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक ने भी दम तोड़ दिया. 

3. नेपाल की राजधानी काठमांडू में विमान क्रैश होने के चलते बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार 19 में 18 की मौत हो गई. विमान नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. 

4. नेपाल के तनहुं जिले में एक भारतीय बस के मार्स्यांगदी नदी में गिरने से हादसा हो गया. भारतीयों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गई. जिसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. इस दौरान करीब 40 लोग सवार बताए जा रहे थे. 

5. ब्राजील के साओ पॉलो में विमान हादसा हुआ. जिसमें कई लोग मौत की निंद सौ गए. 62 यात्रियों को ले जा रहा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में चालक दल के 4 सदस्य और 58 यात्रियों की मौत हो गई. बता दें कि जुलाई 2007 में 'टैम एयरलाइंस की फ्लाइट 3054 हादसे' के बाद ये ब्राजील में सबसे घातक विमानन दुर्घटना थी.