Weather Update: जयपुर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हो रही भारी बारिश

Weather Update: जयपुर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हो रही भारी बारिश

जयपुर : राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. जयपुर सहित कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो रही है. जयपुर के 22 गोदाम, सिविल लाइंस, सी-स्कीम, सोडाला, नारायण सिंह सर्किल, रामबाग समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज हुई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 100 mm भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में तथा पश्चिमी राज के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 mm बारिश दर्ज की गई है.

आज विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव राज्य के अधिकांश भागों में होने की प्रबल संभावना है. आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं 30-40 Kmph, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है. बारिश के प्रभाव से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.