Jaisalmer Bus Fire: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया आर्थिक मदद का ऐलान, कहा-शोक की इस घड़ी में सरकार मृतक आश्रितों के साथ खड़ी

Jaisalmer Bus Fire: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया आर्थिक मदद का ऐलान, कहा-शोक की इस घड़ी में सरकार मृतक आश्रितों के साथ खड़ी

जैसलमेर: जैसलमेर बस दुखांतिका पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया. मृतकों आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. जिन परिवारों में 3 या अधिक मौतें हुई, उन्हें 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे. 

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2-2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार मृतक आश्रितों के साथ खड़ी है. घायलों के हरसंभव उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता देते हुए दी गई. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. 

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए विशेष टीमें बनाई. हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू की. स्थानीय लोग और अधिकारी घायलों की मदद में जुटे. राज्य सरकार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से संपर्क किया. चिकित्सा सुविधाओं को जोधपुर में बढ़ाया गया. जनता से अपील-हादसे के घायलों और परिवारों को सहयोग दें.

 जैसलमेर बस दुखांतिका: 
-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
-मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान
-मृतकों आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
-जिन परिवारों में 3 या अधिक मौतें हुई, उन्हें 25-25 लाख रुपए 
-गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2-2 लाख रुपए की मदद
-अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
-CM ने कहा-"शोक की इस घड़ी में सरकार मृतक आश्रितों के साथ खड़ी
-घायलों के हरसंभव उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध
-आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता देते हुए दी गई
-हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी
-प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए विशेष टीमें बनाई
-हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू
-स्थानीय लोग और अधिकारी घायलों की मदद में जुटे
-राज्य सरकार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से संपर्क किया"
-चिकित्सा सुविधाओं को जोधपुर में बढ़ाया गया
जनता से अपील-"हादसे के घायलों और परिवारों को सहयोग दें