जैसलमेर में CID इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान गिरफ्तार

जैसलमेर में CID इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान गिरफ्तार

जैसलमेर : जैसलमेर बॉर्डर पर CID इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी जासूस सोशल मीडिया से  सैन्य जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था.

हनीफ खान ISI के संपर्क में था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भी जासूसी कर रहा था. हनीफ गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था. हनीफ बासनपीर जुनी थाना सदर का रहने वाला है. फिलहाल बाहला गांव, थाना पीटीएम, मोहनगढ़ रहता था.  सीमा क्षेत्र में आवाजाही का फायदा उठा रहा था. 

महत्वपूर्ण सैन्य मूवमेंट की जानकारी देता था. पैसों के लालच में हनीफ पाक हैंडलर्स का एजेंट बना. CID की टीम ने लंबे समय से उस पर नजर रखी थी. महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत ने जानकारी दी है. फिलहाल हनीफ से पूछताछ जारी है और खुलासे होने की संभावना है.