जैसलमेरः जहां एक ओर राजस्थान में मानसून का दौर जारी है. और अलग अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है तो वहीं जैसलमेर में गर्मी के साथ तेज हवा का दौर जारी है. आज तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में धूप-छांव का खेल चल रहा है. हालांकि सुबह से तेज हवा के चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले दो दिन बादल छाए रहने के संकेत दिए है. 3 जुलाई को दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है. 7 जुलाई को तूफानी बारिश की चेतावनी है. आज दिनभर उमस और गर्म हवा परेशान कर सकती है.
रात को भी गर्मी से खास राहत नहीं मिलने के आसार है. जैसलमेर में आज गर्म हवाओं का असर बढ़ा है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.