जैसलमेरः जैसलमेर में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बादलों से ढके आसमान ने पूरे शहर का मौसम सुहाना बना दिया है. हल्की-हल्की बूंदाबांदी से रेगिस्तानी शहर की रौनक बढ़ी है लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की संभावना जताई थी. अलर्ट के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया. सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया. शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भराव की स्थिति बनी हुई है.
बाजारों में भी बारिश की वजह से सुस्ती दिखी है. ग्रामीण इलाकों में भी लगातार रिमझिम बारिश का दौर बरकरार है. किसानों के चेहरे खिले,फसलों के लिए बारिश वरदान बनी है. वहीं अगले 24 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. प्रशासन की अपील- लोग अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें.