जैसलमेरः जैसलमेर के थईयात गांव बस हादसे की FSL रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हादसे की वजह बस के AC की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताई गई है. जोधपुर और जयपुर FSL टीमों ने संयुक्त जांच की. बस की छत पर लगे AC से ही आग फैली थी. AC की वायरिंग इंजन से जुड़ी हुई थी, वहीं से चिंगारी निकली.
बस में धुआ और कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने से यात्रियों को दमघुटी हुई. खिड़की तोड़ते ही ऑक्सीजन मिलते ही आग भड़क उठी. बस के नीचे का हिस्सा, टायर और डीजल टैंक पूरी तरह सुरक्षित मिले. इससे साबित हुआ कि आग ऊपर से लगी थी. FSL रिपोर्ट में पटाखों या विस्फोटक सामग्री के कोई प्रमाण नहीं मिले.
डिग्गी में मिले पटाखे पानी से भीगे हुए पाए गए. हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई. बस मालिक, ड्राइवर और बॉडी मेकर, तीन लोग गिरफ्तार हुए है. SP अभिषेक शिवहरे ने कहा कि बस में भारी लापरवाही और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाया गया