भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, CM नायब सिंह सैनी ने दी बधाई

भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, CM नायब सिंह सैनी ने दी बधाई

नई दिल्ली: इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. फाइनल मुकाबले में 57 किलोग्राम में जैस्मिन ने पोलैंड की मुक्केबाज को 4-1 से हरा कर मैच अपने नाम किया.

जैस्मिन लंबोरिया के स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की धाकड़ बेटी जैस्मिन को इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप-2025 में 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

आपकी यह अद्भुत उपलब्धि न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. यह विजय हमारे युवाओं और विशेषकर बेटियों के लिए दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रेरक मिसाल है.

मुझे विश्वास है कि आपकी सफलता से प्रेरित होकर हरियाणा और देश की नई पीढ़ी खेलों में नई ऊंचाइयां हासिल करेगी. आपके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं.