IND vs WI: जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, बतौर ओपनर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

IND vs WI: जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, बतौर ओपनर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्लीः भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमेट कर 141 से जीत हासिल कर ली हैं. इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. मैच डेब्यू कर रहे खिलाड़ी जायसवाल के नाम रहा. तीसरे दिन के खेल के दौरान भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे जायसवाल ने अपने पहले ही मैच में कई कीर्तिमान हासिल किये.

जिसके चलते अब उनका नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया हैं. तीसरे दिन के खेल में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 150 रन पूरे करने के साथ खुद को एक खास क्लब में भी शामिल कर लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली. ऐसे में डेब्यू टेस्ट के दौरान 150 रन से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. 

इतना ही नहीं डेब्यू मैच में 150 रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बना गये हैं. उनसे पहले भारतीय बल्लेबाज क्रमश शिखर धवन ने 187 रन और रोहित शर्मा ने 177 रन का स्कोर बनाया था. अब इस सूची में तीसरे नंबर पर जायसवाल ने कब्जा कर लिया हैं. 

ये तो बस मेरे करियर की शुरुआत- जायसवाल
ऐसे में नया रिकॉर्ड हासिल करने के बाद खुद जायसवाल ने कहा कि ये तो बस मेरे करियर की शुरुआत हैं. कोशिश करूंगा की मैं इसे कितना आगे ले जा सकता हूं. पहले टेस्ट के दूसरे दिन जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शतक पूरा करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. 

भारत के लिए डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर बनाया था. यशस्वी भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट पारी में सर्वाधिक गेंदे खेलने के मामले में पहले स्थान पर हैं. अपनी 171 रनों की पारी के दौरान यशस्वी ने कुल 387 गेंदों का सामना किया.