जम्मू-कश्मीर आतंकी हमला, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा, एलजी मनोज सिन्हा ने किया ऐलान

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में अटैक हुआ है. जहां तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी कर दी गई. अंधाधुंध फायरिंग में बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया, और बस खाई में जा गिरी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 33 लोग घायल हुए है. इसके बाद अब हादसे को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. 

वहीं अब जम्मू-कश्मीर के रियासी में हमले की जांच होगी. हमले की जांच के लिए NIA टीम रवाना हो गई है. टीम मौके पर जाकर जांच करेगी. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई है. 

राजस्थान के 5 लोग शामिलः
हमले में प्रभावितों में यूपी के अलावा चौमूं के 5 लोग भी शामिल है. जिसमें से एक व्यक्ति से फोन पर संवाद हुआ है. बाकी 4 अन्य लापता है. हालांकि CMO स्तर पर जम्मू-कश्मीर और गृह मंत्रालय में संवाद चल रहा है. और लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है.

बताया जा रहा है कि बस पर आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की. ऐसे में गोली तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस चालक के भी लग गई. बस चालक गोली लगने से नियंत्रण खो बैठा, और जिससे बस खाई में जा गिरी. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 33 लोग घायल हुए है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुखः
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं.यह कायरतापूर्ण कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। राष्ट्र पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

अमित शाह ने व्यक्त की संवेदनाः
अमित शाह ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा.

सीएम भजनलाल ने जताया दुखः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट कर दु:ख जताया. जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है. राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है. 

यह दुर्भाग्यपूर्ण- उमर अब्दुल्ला 
उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयानक खबर है, जहां एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.