हज यात्रा हुई शुरू, जम्मू कश्मीर से 630 हज ज़ायरीन सऊदी अरब के लिए हुए रवाना

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के 630 ज़ायरीन का पहला जत्था वार्षिक हज यात्रा के लिए सऊदी अरब रवाना हो गया हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो विमानों में ये ज़ायरीन रवाना हुए हैं और प्रत्येक उड़ान में 315 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि जिसमें से 339 पुरुष हैं और 291 महिलाएं शामिल हैं. इस दौरान जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने कहा कि हज ज़ायरीन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा हमने इस साल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की है. ताकि किसी भी यात्री को हज के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

उन्होंने कहा कि बिना ‘महरम’ (ऐसे करीबी पुरुष रिश्तेदार जिनसे महिला की शादी नहीं हो सकती है) के हज के लिए जा रही 115 महिलाओं का जत्था 10 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना होगा. ऐसे में उसको लेकर भी सभी इंतजाम कर दिये गये हैं. इसी दौरान हज के लिए जा रहे यात्रियों में से एक शहर के रैनावारी इलाके के रहने वाले अब्दुल खालिक ने कहा अल्लाह के करम (कृपा) से हम हज यात्रा के लिए जा रहे हैं. हम जम्मू-कश्मीर के लिए दुआ करेंगे. अल्लाह जम्मू-कश्मीर भी शांति बनाये रखे. तो वहीं यात्रा में शामिल मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रहने वाले फिरदौस भट ने कहा मुझे कभी इतनी खुशी नहीं हुई. क्योंकि हज पर जाना हर एक मुसलमान की ख्वाहिश होती है. जिसे मैं अब पूरी करने जा रहा हूं. हम कश्मीर में शांति और समृद्धि के लिए दुआएं करेंगे. हम नशा करने वाले युवाओं के लिए भी दुआ करेंगे कि अल्लाह उन्हें सही रास्ता दिखाए.