जम्मू में लगातार बारिश के कारण उफान पर चिनाब नदी, लैंडस्लाइड से अब तक 30 लोगों की मौत, लोगों से घरों में ही रहने की अपील

जम्मू में लगातार बारिश के कारण उफान पर चिनाब नदी, लैंडस्लाइड से अब तक 30 लोगों की मौत, लोगों से घरों में ही रहने की अपील

जम्मूकश्मीरः जम्मू में लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी पूरे उफान पर बह रही है. वहीं पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी है. बारिश के कारण कई इलाकों के लैंडस्लाइड से अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है. जम्मू संभाग के सभी स्कूलों और कालेजों में 27 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. 

ऐसे में प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. वहीं बारिश अभी भी जारी है. ऊपरी क्षेत्रों के बाद अब निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. जम्मू में तवी नदी पर बने पुल की एक लेन धंस गई है.   

जबकि इस नदी पर बने दो अन्य पुलों पर आवाजाही बंद कर दी गई है. जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही जम्मू का देश से सड़क व रेल संपर्क पूरी तरह कट गया है.