जयपुरः जमवारामगढ़-आंधी स्टेट हाईवे पर चक्का जाम हो गया है. रामगढ़ बांध कृत्रिम बारिश कार्यक्रम में शामिल होने हजारों लोग पहुंच गए. ऐसे में रामगढ़ बांध पर अनुमान से अधिक भीड़ से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई है. जमवारामगढ़-आंधी स्टेट हाईवे व रायसर रोड पर जाम लग गया है. स्टेट हाईवे पर जगह-जगह आड़ी तिरछी खड़ी गाड़ियों ने व्यवस्था बिगाड़ दी है.
वाहनों की लंबी कतारें लगी है, यात्री गर्मी व उमस से परेशान हो रहे है. जमवारामगढ़-आंधी स्टेट हाईवे व रायसर रोड पर फिलहाल यात्रा करना मुश्किल काम हो गया है. अभी भी रामगढ़ बांध पर 8-10 हजार के आसपास लोग मौजूद होने का अनुमान है.