JDA के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई, सांगानेर में वृहद स्तर की व्यावसायिक इमारत सील की; दो मंजिला अवैध इमारत का किया गया था निर्माण

जयपुर: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए वृहद स्तर की व्यवसायिक इमारत को सील किया. वही कॉलोनी में मकानों के आगे अतिक्रमण हटाए.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के निर्देशन में आज जोन 9 और जोन 2 में प्रवर्तन शाखा की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की. आपको बताते हैं कि कहां पर क्या कार्रवाई अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ की गई.

- सांगानेर में राम प्रताप कॉलोनी में बनाई गई थी व्यवसायिक इमारत 

- 405 वर्ग गज में बनी इस अवैध  इमारत के सड़क छज्जा निकाला गया 

- इस 2 मंजिला इमारत को सील किया गया

- प्रवेश द्वार पर ईटों की दीवार बनाकर, ताले चपड़ी लगाकर इमारत सील की गई

- जोन 2 में बियानी कॉलेज के पास स्थित विवेकानंद कॉलोनी में कार्रवाई की गई

- मकानों के आगे सड़क सीमा में करीब 17 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए थे 

- 7 चबूतरे व 10 लोहे की जालियां, दीवारो से निर्मित एनक्लोजर 

- और अन्य अतिक्रमणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से मई, 2019 से आज तक कुल 421 कॉलोनिओ में सड़क सीमा में 7976 चिन्हित अवैध अतिक्रमण, 25 पार्क, 29 सुविधा क्षेत्र, 61 मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका हैं.