जयपुरः ट्रांजिट ओरिएंटेड डवलपमेंट (TOD) नीति को लेकर बड़ी खबर है. जेडीए ने पांच ट्रांजिट ओरिएंटेड डवलपमेंट कोरिडोर चिन्हित किए है.
जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के कोरिडोर में चिन्हित किए है. जेडीए की ओर से इस बारे में उद्घोषणा जारी की गई है. हाल ही लागू TOD नीति के तहत उद्घोषणा जारी की गई.
प्रथम चरण के रूट में वीर तेजाजी सर्किल से पंडित टीएन मिश्रा मार्ग जंक्शन तक, 1.4 किलोमीटर लंबा कोरिडोर,टीएन मिश्रा जंक्शन से भारत आश्रम मार्ग जंक्शन तक, 1.5 किलोमीटर कोरिडोर,इस मार्ग से लेकर जनपथ जंक्शन तक, 1.1 किलोमीटर लंबा कोरिडोर को TOD कोरिडोर के तौर पर चिन्हित किया.
इसी तरह जनपथ जंक्शन से ESI रोड जंक्शन तक 1.6 किमी लंबा कोरिडोर, ESI रोड जंक्शन से टैंक रोड जंक्शन तक 1.3 किमी लंबा कोरिडोर चिन्हित किया. इस प्रकार जेडीए ने कुल 5 TOD कोरिडोर चिन्हित करने की उद्घोषणा की.