जयपुर: JDA में "अवांछनीय" लोगों को पहचानने को लेकर बड़ा कदम है. 12 फरवरी से JDA कार्मिकों को "पहचान पत्र" के साथ आना होगा. JDA कार्मिकों को ID कार्ड के साथ ही आना होगा और इस ID कार्ड के साथ ही JDA परिसर में रहना होगा.
संविदा कार्मिकों को भी ID कार्ड साथ रखना होगा. संबंधित एजेंसी इन कार्मिकों को ID कार्ड जारी करेगी. JDA सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किए. JDA में अक्सर "अवांछनीय"लोगों का जमावड़ा रहता है.
#Jaipur: JDA में "अवांछनीय" लोगों को पहचानने को लेकर बड़ा कदम
— First India News (@1stIndiaNews) February 10, 2024
12 फरवरी से JDA कार्मिकों को आना होगा "पहचान पत्र" के साथ, JDA कार्मिकों को ID कार्ड के साथ ही आना होगा और इस ID कार्ड के साथ...@jdajaipur @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/zlSBtv3vOY
ये अक्सर फाइलें या महत्वपूर्ण दस्तावेज लाते ले जाते और कार्मिकों की तरह JDA कार्यालय में मौजूद रहते. JDA सचिव के इस आदेश के अनुसार सभी कार्मिकों को समय पर JDA आना होगा. उपायुक्त प्रशासन रोजाना प्रातः 10 बजे भेजेंगे. कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की JDC को रिपोर्ट भेजेंगे.