Uttarakhand: पिथौरागढ़ में जीप गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

Uttarakhand: पिथौरागढ़ में जीप गहरी खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

देहरादून/पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बृहस्पतिवार को एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 600 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे 10 यात्रियों की मृत्यु हो गयी. 

पुलिस ने बताया कि नाचनी क्षेत्र में मसूरी-होकरा मोटर मार्ग पर साढ़े सात बजे होकरा गांव के समीप हुई दुर्घटना के समय वाहन में दस व्यक्ति सवार थे और वे होकरा में कोकिला देवी मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे. उसने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दो टीम मौके पर पहुंचीं जिन्होंने खाई से सभी शवों को निकाला. 

उसने बताया कि हादसे का शिकार हुए बागेश्वर जिले के शामा गांव के इन श्रद्धालुओं में एक युवा दंपति भी शामिल था. स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति खराब हो जाने के कारण यह हादसा हुआ. होकरा गांव के सुंदर सिंह ने कहा, कल रात भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा इकट्ठा हो गया था जिसके कारण सड़क पर चलने के लिए जगह तंग थी और संभवत: इसी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सोर्स भाषा