VIDEO: दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी पर हाथ साफ़, देर रात शोरूम की छत तोड़कर की वारदात, पुलिस खंगाले रही CCTV कैमरे

नई दिल्ली: दिल्ली में खजाना लुट गया. दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाया. उमराव ज्वेलर के यहां देर रात छत तोड़कर 25 करोड़ की चोरी की. सुबह शोरूम खोलने पर चोरी की वारदात का पता चला. चोर दीवार में छेद कर शोरूम में स्ट्रांग रूम तक पहुंचे.

चोरी की सूचना पर निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा शोरूम में लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा. शोरूम मालिक के मुताबिक करीब 20 से 25 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. रविवार को दुकान बंद करके गए थे, सोमवार की छुट्टी होती है. तो आज सुबह जब आकर देखा तो सोने-चांदी का सामान गायब था.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाया है. उमराव ज्वेलर के यहां देर रात छत तोड़कर 25 करोड़ की चोरी की. क्राइम ब्रांच के अधिकारी उमराव ज्वेलर्स पहुंचे. लूट की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची. उधर पुलिस सूत्रों ने कहा कि उमराव ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम देने में किसी जानकार का हाथ है.