Rajasthan: झालावाड़ ACB का धमाका, सरपंच को 3 लाख की रिश्वत की राशि के साथ धर दबोचा

झालावाड़: झालावाड़ ACB टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकानी में सरपंच रामबाबू मेघवाल को 3 लाख की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा आरोपी सरपंच बिल पास करने के एवज में मांग रहा था रिश्वत एसीबी के एएसपी भवानी शंकर ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया. 

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत देवनगर में वित्तीय वर्ष में दौरान मनरेगा में तहत फर्म रामेश्वर ट्रेडर्स द्वारा देवनगर घुमाडा निपानिया डल्ला  गांव में खेल मैदान इंटरलॉकिंग खुरंजा  नाली निर्माण के कार्य करवाने  गए थे सभी का बिल 39 लाख 66 हजार था. इसके कमीशन के एवज में आरोपी सरपंच ने 7 % कमीशन मांगा ओर 3 लाख 22 हजार की रिश्वत की मांग की.

एसीबी ने इस पूरे मामले का सत्यापन कराया तो सत्यापन के  दौरान मामला सही पाया और आज ACB ने कर्यवाई करते हुए आरोपी सरपंच रामबाबू  मेघवाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.