झालावाड़ः झालावाड़ के खानपुर में बारिश की मेहरबानी नजर आ रही है. इंद्रदेव की मेहरबानी से 8 इंच बारिश हुई है. ऐसे में मेगा हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. तेज बारिश के बाद बांध के 5 गेट खोले गए है. मिनी सचिवालय में वर्षा मापी यंत्र में 8 इंच बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया. SDM रजत विजयवर्गीय के निर्देश पर तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान दौरे पर है.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में हालात का जायजा ले रहे, हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. झालावाड़-बारां मेगा हाईवे गोलाना,दरा-अरनिया स्टेट हाइवे कोखेड़ा में मार्ग बंद हो गए है. सड़क पर पानी होने से यातायात बंद है,वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है.
SDRF की टीम को अलर्टः
पुलिस प्रशासन ने SDRF की टीम को अलर्ट किया है. वहीं भीमसागर बांध के पांच गेट खोलने से कोटा का भी संपर्क कटेगा. उजाड़ नदी में बांध का पानी आने से दहीखेड़ा पनवाड़ मार्ग अवरुद्ध हो सकता है. बांध से निकासी होने वाले पानी से इलाकों में जगह-जगह अलर्ट कराया है.
भारी बारिश से गोलाना गांव जलमग्न हो गया है. गोलाना गांव में 5 फीट पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. मुख्य बाजार में दुकानों में पानी भरने से लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है. भारी बारिश के चलते खारंड नदी में उफान से गोलाना गांव जलमग्न हुआ है. भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में 1 गेट खोलकर पानी की निकासी हो रही है. सायरन बजाकर गेट खोलने से पहले निचले इलाके और बस्तियों को सूचित किया. देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नालों में उफान आ गया है.