झालावाड़: झालावाड़ पुलिस ने ऑपरेशन 'शटरडाउन' किया है. 2 राज्यों के 4 जिलों झालावाड़,दौसा,जयपुर ग्रामीण, राजगढ़,मप्र में दबिश दी गई. 52 लाख की नकदी, 14 लग्जरी वाहन, 14 बाइक, 33 लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन समेत 30 आरोपी दबोचे गए.
सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं के खातों का साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया. गिरफ्तार बदमाशों से 11 हजार बैंक खातों की डिटेल मिली. झालावाड़ एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में कुल 60 टीमें बनाई गई थी.
झालावाड़ पुलिस का ऑपरेशन शटरडाउन:
-2 राज्यों के 4 जिलों झालावाड़,दौसा,जयपुर ग्रामीण, राजगढ़,मप्र में दी गई दबिश
-52 लाख की नकदी, 14 लग्जरी वाहन, 14 बाइक, 33 लैपटॉप,
-नोट गिनने की मशीन समेत 30 आरोपी दबोचे गए
-सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं के खातों का साइबर फ्रॉड के लिए किया इस्तेमाल
-गिरफ्तार बदमाशों से मिली 11 हजार बैंक खातों की डिटेल
-झालावाड़ एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनाई गई थी कुल 60 टीमें