रांचीः क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर कार्रवाई हो सकती है. धोनी के खिलाफ झारखंड राज्य आवास बोर्ड कार्रवाई की तैयारी में है. हरमू स्थित आवास के व्यावसायिक इस्तेमाल पर संज्ञान लिया है. रांची के हरमू स्थित आवास में लैब खोले जाने को लेकर कार्रवाई हो सकती है.
झारखंड सरकार ने धोनी को हरमू रोड पर एक प्लॉट आवंटित किया था. जबकि हरमू के लॉट पर एक लैब खुल रही है. ऐसे में इस प्लॉट के व्यावसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने पर कार्रवाई होगी.
बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर धोनी को आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब इस आवासीय प्लॉट का व्यवसायिक उपयोग नियम विरूद्ध होगा. ऐसे में उन्होंने बोर्ड के पदाधिकारियों को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.