झुंझुनूं: झुंझुनूं SP शरद चौधरी ने बड़ी पहल की है. अब झुंझुनूं में पुलिसकर्मियों को पाक्षिक अवकाश मिलेगा. पुलिसकर्मियों को 15 दिन में एक बार अवकाश मिलेगा. कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल और ASI स्तर के कर्मियों को ये अवकाश की सुविधा मिलेगी.
झुंझुनूं पुलिस ने अवकाश देने का पूरा प्लान तैयार किया है. प्रदेश में झुंझुनूं पहला ऐसा जिला जहां पाक्षिक अवकाश की सुविधा मिलेगी.
#Jaipur: डिप्टी एडिटर शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) December 15, 2024
झुंझुनूं SP शरद चौधरी की बड़ी पहल, अब झुंझुनूं में पुलिसकर्मियों को मिलेगा पाक्षिक अवकाश, 15 दिन में एक बार... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @PoliceRajasthan @parmarshivendra pic.twitter.com/fQSNUjGHQc