नई दिल्ली : JKLF आतंकवादी यासीन मलिक ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में चौंकाने वाला हलफनामा दिया है. 25 अगस्त 2025 को दिए गए 85 पन्नों के हलफनामे में दावा किया है कि 2006 में हाफिज सईद से उसकी मुलाकात गुप्त शांति प्रक्रिया के तहत आयोजित की थी.
वरिष्ठ भारतीय खुफिया अधिकारियों के अनुरोध पर बैठक आयोजित की गई थी. दावा किया कि IB के साथ डीब्रीफिंग के बाद, सीधे पीएम मनमोहन को जानकारी देने को कहा. तत्कालीन NSA एमके नारायणन की मौजूदगी में मनमोहन सिंह से मुलाकात हुई थी.
मलिक का दावा है कि मनमोहन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें धन्यवाद दिया. पाकिस्तान के सबसे कट्टरपंथी तत्वों से निपटने में उनके प्रयास, धैर्य और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया. मलिक ने हलफनामे में कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी मुलाकातों के बारे में भी लिखा है.