जयपुर : जोधपुर में ACB ने कार्रवाई करते हुए SLBS बीएड कॉलेज की लेक्चरर को ट्रैप किया है. ACB ने मीनाक्षी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. उपस्थिति को पूरी करने और इंटर्नशिप हेतु लेटर देने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ACB DG रवि प्रकाश मेहरडा के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.