Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जहरखुरानी और ब्लैकमेलिंग का आदी रहा है मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन, एक महिला को वीडियो के माध्यम से कर चुका ब्लैकमेल

Jodhpur Anita Choudhary Murder Case:  जहरखुरानी और ब्लैकमेलिंग का आदी रहा है मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन, एक महिला को वीडियो के माध्यम से कर चुका ब्लैकमेल

जोधपुर: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्या कांड से जुडे मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है. पुलिस को गुलामुद्दीन गुमराह कर रहा है. जांच में पूरी तरह सहयोग नही करने की बात सामने आ रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पूछताछ में कथित रूप से व्यवसाई तैयब अंसारी का नाम ले रहा है. हत्या के बदले में अच्छा मिलने की जानकारी दे रहा है, लेकिन पुलिस पड़ताल में गुलामुद्दीन और व्यवसायी के बीच कोई कनेक्शन नही मिला है. गुलामुद्दीन से उपरोक्त संबंध में कोई साक्ष्य नही मिले है. फिर भी पुलिस हर पहलू से गुलामुद्दीन से पूछताछ और पडताल कर रही है.

पुलिस गुलामुद्दीन के बिना साक्ष्यों वाले बयान पर विश्वास नही कर रही है. पुलिस के लिए मामला मिस्ट्री बनता जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर लूट के उद्देश्य से घटना कारित होने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन केवल मंगलसूत्र और तीन अंगुठियों के लिए हत्या करना भी संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस हत्या के पीछे कोई और बडी वजह मान रही है. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के कारण गुलामुद्दीन पूरी तरह से सावधान बताया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर टेलीविजन और अखबारों की खबरें देख रहा था. पकडे जाने पर क्या बताना और क्या नही इसको लेकर माइंड मेकअप कर लिया था.

जहर खुरानी और ब्लैकमेल का गुलामुद्दीन आदि रहा है. अपराधिक किस्म का होने के कारण अपराध की दुनिया से जुडा रहा है. एक महिला को वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल भी कर चुका है. अपने मोबाइल से उसे वीडियो को डिलीट कर दिया था. पुलिस गुलामुद्दीन के पुराने मामलों की भी पडताल कर रही है. पिछले 6 महीना में गुलामुद्दीन द्वारा किए गए घटनाक्रम पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आज संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगे. पहले दौर में अब तक के बायानो को लेकर क्रॉस एग्जामिनेशन करेंगे. फिर बारी-बारी अलग-अलग पूछताछ की जाएगी. गुलामुद्दीन के टूटने के बाद पूरे मामले का सच सामने आएगा.