REET Exam 2023: जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 4-5 लोगों को लिया हिरासत में, प्रश्नपत्र सॉल्व करते पकड़े गए

जोधपुर: राजस्थान में आज शिक्षा विभाग के 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के चलते जोधपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पेपर देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 4-5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. 

बता दें कि 3 परीक्षार्थियों को गिरोह के कुछ सदस्यों ने परीक्षा पेपर हल करवाने के नाम पर जोधपुर बुलाए गए थे. जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया आरोपियों से मिला पेपर मूल पेपर से काफी अलग बताया जा रहा है. हालांकि जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस मौके पर मिले प्रश्न पत्र की जांच में जुट गई है. 

जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा:
परीक्षा शुरु होने के पहले 4-5 लोग पेपर को हल कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने सूचना मिलते ही गिरोह को मौके पर धर दबोचा. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लग चुकी है. एहतियात के तौर पर तीनों परीक्षार्थियों को पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा केंद्र भेजा गया है और तीनों परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाई जा रही है. पूरा पेपर बाहर आने के बाद पुलिस एक बार फिर जांच करेगी और जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.