जोधपुर: जोधपुर के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड मामले में एक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मौत के 12 साल बाद भी भंवरी देवी का डेथ सर्टिफिकेट नहीं बना है.
बिना डेथ सर्टिफिकेट ANM भंवरी के बेटे लाभ नहीं उठा पा रहे है. पेंशन और सेवा का अन्य परिलाभ नहीं मिल पा रहा है. भंवरी के बेटे की ओर से वकील ने अब नोटिस जारी किया है.
#Jodhpur: बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड
— First India News (@1stIndiaNews) May 28, 2024
भंवरी देवी का अभी तक नहीं बना डेथ सर्टिफिकेट, बेटे को 12 साल से है इंतजार, बिना डेथ सेर्टिफिकेट ANM भंवरी के बेटे नहीं उठा पा रहे लाभ...#RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/9UTvDpENFr
उप निदेशक आर्थिक और सांख्यिकी जिला रजिस्ट्रार जन्म, मृत्यु और तहसीलदार पीपाड़ सिटी को न्याय के लिए नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने 12 जनवरी 2024 को निर्देश दिए थे. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के डायरेक्शन जारी किए थे. इसके बावजूद अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना है.