जोधपुरः राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर और सांस्कृतिक राजधानी सूर्य नगरी जोधपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले जोधपुर लोकसभा सांसद और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनता से किए वायदे को निभाने के तहत जोधपुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल का आजनिरीक्षण किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की बात कही है,माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के लोकार्पण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलिवेटेड रोड का भी शिलान्यास करेंगे.
पर्यटन से लेकर शाही शादियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए दुनिया भर में मशहूर सूर्य नगरी जोधपुर को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अथक प्रयासों से नए एयरपोर्ट टर्मिनल का तोहफा बहुत जल्द मिलने जा रहा है,इसके चलते शेखावत के प्रयास रंग लाए हैं और बहुत जल्द देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत रूप से इस टर्मिनल का लोकार्पण करने के साथ-साथ बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड का शिलान्यास तो करेंगे ही लेकिन शेखावत ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोधपुर की माला के रूप में फैली रिंग रोड का हवाई निरीक्षण करवाने का भी आग्रह रहेगा क्योंकि 2000 करोड़ की लागत से जिस तरह इस रिंग रोड का निर्माण किया गया है उससे आमजन काफी खुश है और यातायात की समस्या काफी हद तक सुधरी है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने काफी देर तक जोधपुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण किया, जोधपुर के नए एयरपोर्ट भवन का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए शेखावत ने बताया कि क्वालिटी और गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने के साथ-साथ अधिक से अधिक कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से इस नए एयरपोर्ट का आज अपने जोधपुर दौरे के दौरान एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अब तक के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पास से जो नाला गुजर रहा है उसको लेकर अलग-अलग एजेंसियों के अधिकारियों से चर्चा करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं संभावित अक्टूबर के अंत तक हम कार्य पूरा कर लेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में बड़ी राहत के तोहफे का जिक्र भी किया और कहा कि आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और फ्लाइट की संख्या बढ़ाने में हमें कामयाबी मिल जाएगी. शेखावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ पर हवाई जहाज में तेल भरने पर जो टैक्स लगता था उसको माफ किया है, इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, कि उन्होंने मेरे इस आग्रह को स्वीकार किया. जोधपुर को पर्यटन के लिहाज से और अधिक महत्वपूर्ण बनाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन की दिशा में जोधपुर में कई संभावना है इसको लेकर राज्य सरकार के साथ हम काम कर रहे हैं जब एयर कनेक्टिविटी अच्छी होगी उससे इकोनामी भी सुधरेगी और पर्यटन में भी अच्छा बूम आएगा.
यह यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जोधपुर से तीसरी बार लोकसभा सांसद के रूप में जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे पहले कृषि मंत्री रहते थे किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया तो वहीं दूसरी बार जल शक्ति मंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाया और अब जब संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं तो कोई भी कसर विकास के लिहाज से नहीं छोड़ना चाहते ऐसे में चाहे रिंग रोड की बात हो एलिवेटेड रोड की बात हो या जोधपुर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बात हो पूरी गंभीरता से समीक्षा भी करते हैं और अन्य विकास कार्य में भी समर्पित रहते हैं.