जोधपुर: पति और पत्नी की मामूली अनबन जानलेवा बन गई. रोज-रोज छोटी-छोटी झगड़े की बात पर आज बड़ा झगड़ा हुआ. पति ने पत्थर मारकर पत्नी का कत्ल कर दिया. माता का थान थाना क्षेत्र की यह घटना है. पुलिस ने तत्परता दिखाकर आरोपी पति को दस्तयाब कर लिया है.
डीसीपी अमृता दुहन के निर्देशन में जांच पड़ताल शुरू हुई. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है तो वही एडीसीपी नाजिम अली इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है तो वहीं पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ पल पल का अपडेट ले रहे है.
सुमन बेनीवाल की पहचान आरएलपी जिला अध्यक्ष के रूप में हुई:
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पत्नी सुमन बेनीवाल की पहचान आरएलपी जिला अध्यक्ष के रूप में हुई है. आरएलपी संस्थापक और एमपी हनुमान बेनीवाल के साथ फोटो में दिखाई दे रही है. मंडोर थाना टीम इसको लेकर मामले की जांच कर रही है.