जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में नहर में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई. नहर में पानी पीते समय पैर फिसलने से हादसा हुआ. मृतका धापु और पुष्पा की मौत हुई. पंपिंग स्टेशन गगाड़ी की घटना बताई जा रही है. मथानिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#Jodhpur: नहर में डूबने से दो बालिकाओं की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
नहर में पानी पीते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, मृतका धापु व पुष्पा की हुई मौत, पंपिंग स्टेशन गगाड़ी की बताई जा रही घटना, मथानिया पुलिस कर रही मामले की जांच @CP_Jodhpur