जयपुर : राजस्थान में दो सप्ताह तक जमकर बादल बरसेंगे. मौसम विभाग ने दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है. प्रथम सप्ताह 27 जून से 3 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश होगी. 27 जून को उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग में होगी भारी से अति भारी बारिश होगी. जयपुर, भरतपुर संभाग में 3 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में जमकर बारिश होगी.
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में होगी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. बीकानेर, जोधपुर संभाग में 27 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. जोधपुर संभाग में 27 व 28 जून तथा बीकानेर संभाग में 29 जून को भारी बारिश की संभावना है. 30 जून से बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. प्रथम सप्ताह में प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी.
जून में बारिश ने तोड़े सारे रिकार्ड:
बारिश ने जून में सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. 1 जून से 26 जून तक रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. औसत से 144 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में अब तक करीब 98.7 MM बारिश हुई. जबकि पिछले सालों में करीब 40.4 MM बारिश होती थी. पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 210 प्रतिशत ज्यादा 163.5 MM बारिश हुई. जबकि पूर्वी राजस्थान में जून के महीने में करीब 52.8 MM बारिश होती थी. वहीं पश्चिमी राजस्थान में अब तक 54 प्रतिशत ज्यादा 47 MM बारिश हुई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में पिछले सालों में अब तक करीब 30.6 MM बारिश होती थी.
तय समय से पहले मानसून बढ़ रहा आगे:
इस बार मानसून की सुपर फास्ट स्पीड हैं. इस बार मानसून तय समय से पहले आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा. वहीं मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनूं, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत, अनूप नगर होकर गुजर रही. इस बार मानसून ने जहां दस्तक दी, वहीं जमकर बारिश हो रही हैं. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में दस्तक के साथ जमकर बादल बरस रहे हैं.