जयपुरः जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जस्टिस मिश्रा GST अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष नियुक्त हुए है. सर्च कम सलेक्शन कमेटी की सिफारिश पर जस्टिस मिश्रा की नियुक्ति की गई. चार साल या 70 वर्ष उम्र तक के लिए नियुक्ति हुई है.
जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी
— First India News (@1stIndiaNews) May 4, 2024
GST अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष नियुक्त हुए जस्टिस मिश्रा, सर्च कम सलेक्शन कमेटी की सिफारिश पर जस्टिस मिश्रा की नियुक्ति...#SanjayKumarMishra #FirstIndiaNews @GST_Council pic.twitter.com/RNYYhnMMTj
बता दें कि जस्टिस मिश्रा झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके है और अब उन्हें GST अपीलेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं GSTAT न्यायिक सदस्यों के लिए 63,तकनीकी सदस्यों के लिए 32 आवेदन मांगे गए है. GSTAT एक जुलाई 2024 से दिल्ली स्थित प्रमुख शाखा काम शुरू करेगी.