जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद संभालेंगे पदभार

जस्टिस संजीव खन्ना होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद संभालेंगे पदभार

नई दिल्ली: जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे. CJI डीवाई चंद्रचूड़ के 10 नवंबर को रिटायरमेंट के बाद पदभार संभालेंगे. CJI चंद्रचूड़ ने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठ जस्टिस खन्ना का नाम नामित किया है. 

जस्टिस खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश रूप में पदभार संभालेंगे. जस्टिस खन्ना करीब 6 माह यानी 13 मई 2025 तक न्यायपालिका के मुखिया रहेंगे. जस्टिस खन्ना जून 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बने थे. 

जनवरी 2019 में तत्कालीन CJI के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने सिफारिश की.  जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया. जस्टिस खन्ना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं.

जस्टिस खन्ना के पिता जस्टिस देवराज खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. उनके चाचा हंसराज खन्ना देश के चर्चित सुप्रीम कोर्ट के जज रहे हैं. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनकी वरिष्ठता को लांघ CJI बनाया था.  

उस समय जस्टिस एमएच बेग को देश का प्रधान न्यायाधीश बनाया था. और वरिष्ठता के उल्लंघन के विरोध में जस्टिस हंसराज खन्ना ने इस्तीफा दे दिया था. जस्टिस खन्ना की मां सरोज खन्ना दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में हिंदी की व्याख्याता थी.