ज्योति नगर थाना पुलिस ने किया सतीश कट्टा को कोर्ट में पेश, कोर्ट ने भेजा जेल, बंद कंपनी के चेकों का उपयोग व फर्जी दस्तावेज बनाने का है आरोप

जयपुर: ज्योति नगर थाना पुलिस ने सतीश कट्टा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सतीश कट्टा को जेल भेज दिया है. सतीश कट्टा के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. 2013 में बंद कंपनी के चेकों का उपयोग करने और फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है. 

इससे पहले सतीश कट्टा को पुलिस रिमांड पर भेजा था. कोर्ट ने ज्योति नगर थाना पुलिस को रिमांड सौंपा. दस्तावेजों की बरामदगी को लेकर रिमांड पर सौंपा. सतीश कट्टा के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.