जयपुर: ज्योति नगर थाना पुलिस ने सतीश कट्टा को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सतीश कट्टा को जेल भेज दिया है. सतीश कट्टा के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. 2013 में बंद कंपनी के चेकों का उपयोग करने और फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है.
#Jaipur: ज्योति नगर थाना पुलिस ने किया सतीश कट्टा को कोर्ट में पेश
— First India News (@1stIndiaNews) May 27, 2025
कोर्ट ने सतीश कट्टा को भेजा जेल, सतीश कट्टा के खिलाफ ज्योति नगर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, 2013 में बंद कंपनी के चेकों का उपयोग करने व फर्जी...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/5csaJF75vo
इससे पहले सतीश कट्टा को पुलिस रिमांड पर भेजा था. कोर्ट ने ज्योति नगर थाना पुलिस को रिमांड सौंपा. दस्तावेजों की बरामदगी को लेकर रिमांड पर सौंपा. सतीश कट्टा के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.