Kagiso Rabada: वनडे क्रिकेट में कगिसो रबाड़ा ने रचा इतिहास, डेल स्टेन को पछाड़ बने चौथे गेंदबाज

Kagiso Rabada: वनडे क्रिकेट में कगिसो रबाड़ा ने रचा इतिहास, डेल स्टेन को पछाड़ बने चौथे गेंदबाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा ने इतिहास रच दिया है. खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले चौथे  गेंदबाज बन गये है. 

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए रबाड़ा ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका की ओर से 97 मैचों में 150 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गये है. इससे पहले एलन डोनाल्ड ने 89 मैचों में ये आंकड़ा छुआ है. दूसरें नंबर मोर्नी मोर्कल ने 89 मैच में ये कारनामा किया है. तसीरे नंबर पर इमरान ताहिर 89 मैचों के साथ है. कगिसो रबाडा चौथे नंबर पर है. उनके नाम ये रिकॉर्ड 95 मैचों में दर्ज है. 

वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजः
एलन डोनाल्ड - 89
मोर्ने मोर्कल - 89
इमरान ताहिर- 89
कगिसो रबाडा- 95*
डेल स्टेन- 95

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में 15 वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. और फिलहाल गेम जारी है.