कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका, दोनों इकाइयां बंद... बिजली उत्पादन ठप

कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका, दोनों इकाइयां बंद... बिजली उत्पादन ठप

झालावाड़ः कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को बड़ा झटका लगा है. दोनों इकाइयां बंद हो गई है. बिजली उत्पादन ठप हो गया है. ट्यूब लीकेज मुख्य समस्या बताई जा रही है. सूत्र के अनुसार बिजली उत्पादन में मुख्य बाधा का कारण गीला कोयला बना है. 900 किलोमीटर दूर परसा काटा बेसिन से कोयला आ रहा है. 

ट्रेन की खुली बोगियों में आने से गीला हो जाता है. यही बिजली उत्पादन में बाधा बन रहा है. कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 600-600 मेगावॉट की दो यूनिट है. 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है.