उदयपुरः कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म से जुड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के बाद फ़िल्म की रिलीज टल गई. अब कन्हैयालाल टेलर की पत्नी जशोदा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. बेटे यश ने मेल के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय मां का लिखा पत्र भेजा है. जशोदा ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा है. और फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज कराने की भी बात लिखी है.
बता दें कि कन्हैयालाल टेलर की दुकान चलाते थे. ऐसे में 28 जून 2022 को दो युवक रियाज अख्तर और गौस मोहम्मद, कन्हैयालाल की दुकान पर आए. उन्होंने कपड़े सिलवाने के बहाने कन्हैयालाल को बुलाया और फिर अचानक से धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. जिसमें कन्हैयालाल की मौत हो गई. घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.