जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गहलोत ने कहा कि इस मामले पर भाजपा ने जमकर राजनीति की एवं राजस्थान के चुनाव का मुख्य मुद्दा इसे बना दिया. कन्हैयालाल हत्याकांड को तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं. गहलोत बोले कि राजस्थान पुलिस ने अपराधियों को मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था.
कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख रु मुआवजा एवं उनके दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी दी गई. परन्तु भाजपा ने जनता में अफवाह फैलाई कि केवल 5 लाख रु मुआवजा दिया और पांच लाख, पचास लाख की राजनीति की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि NIA ये केस नहीं लेती एवं राजस्थान पुलिस के पास ये केस रहता तो हमारी सरकार के कार्यकाल में ही इनको सजा सुना दी जाती परन्तु लगता है भाजपा केवल इस केस पर राजनीति कर रही है.
पीड़ितों को न्याय दिलाने का उनका इरादा नहीं लगता है. गहलोत ने कहा कि घटना की रात को ही ये केस NIA ने ले लिया. भाजपा की केन्द्र सरकार के अधीन आने वाली एजेंसी NIA के पास ये केस है परन्तु तीन साल केस चलने के बाद भी आजतक इस स्पष्ट प्रकृति के मामले में दोषियों को सजा नहीं हो सकी है. इस केस को फास्ट ट्रैक नहीं चलाया जा रहा है. यह केस NIA कोर्ट जयपुर में विचाराधीन है.
NIA कोर्ट का एडिशनल चार्ज CBI कोर्ट के न्यायाधीश के पास था जिनका तबादला हो गया है जिससे केस की सुनवाई नहीं हो पा रही. विगत छह महीने से केस में कोई तारीख नहीं पड़ी है. इससे पहले गवाहों के बयान ही चल रहे थे परन्तु तीन मुख्य गवाहों के बयान अभी तक दर्ज नहीं किए गए. इस केस में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से अभी तक दो की जमानत हो चुकी है.