करौली : मदन मोहन जी मंदिर में मंगला आरती पर उड़े फाग रंग, श्रद्धालुओं ने रंगबंसी वाले के जयकारे के साथ गुलाल उड़ाया

करौली : मदन मोहन जी मंदिर में मंगला आरती पर उड़े फाग रंग, श्रद्धालुओं ने रंगबंसी वाले के जयकारे के साथ गुलाल उड़ाया

करौली : मदन मोहन जी मंदिर में मंगला आरती पर फाग के रंग उड़े. श्रद्धालुओं ने रंगबंसी वाले के जयकारे के साथ गुलाल उड़ाया. चरणों में गुलाल अर्पण कर रंग पर्व का आगाज किया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराध्य देव के दरबार पहुंचे. 

श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंदिर में होली गीतों के बीच नाचते गाते रंगों से रंगे श्रद्धालु निकले. बाजारों में और घर-घर होली खेलने का दौर शुरू होगा. शहर में शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया.

Advertisement