Karauli News: राधा अष्टमी पर मदन मोहन जी मंदिर में गूंजे राधा रानी के जयकारे, मंदिर में राधा रानी विग्रह का किया गया विशेष अभिषेक

Karauli News: राधा अष्टमी पर मदन मोहन जी मंदिर में गूंजे राधा रानी के जयकारे, मंदिर में राधा रानी विग्रह का किया गया विशेष अभिषेक

करौली: राधा अष्टमी पर आराध्य देव मदन मोहन जी के दरबार में राधा रानी का विशेष अभिषेक और पूजा अर्चना की गई. इस दौरान मंदिर में राधा रानी के जयकारे गूंजे और श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गए. 

राधा अष्टमी पर रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार राधा रानी विग्रह का पंचगव्य और जड़ी बूटियां से निर्मित सर्वऔषधी अभिषेक किया गया. पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक कराया. 

 

अभिषेक के बाद विशेष आरती की गई साथ ही श्रृंगार कर राधा रानी ललिता सखी को आकर्षक पोशाक धारण कराई गई. गौरतलब है कि मदन मोहन जी के दरबार में राधा रानी जन्मोत्सव अभिषेक की परंपरा रियासत काल से चली आ रही है.