Karauli News: आज से शुरू हुआ कैला माता का प्रसिद्ध लक्खी मेला, मंदिर प्रांगण में लगी भक्तों की भीड़

Karauli News: आज से शुरू हुआ कैला माता का प्रसिद्ध लक्खी मेला, मंदिर प्रांगण में लगी भक्तों की भीड़

करौली: उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैला माता का लक्खी मेला रविवार से शुरू हुआ. हालांकि माता के दरबार में घट स्थापना 22 मार्च को होगी. मेले के पहले दिन ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर प्रांगण में रेलिंग खचाखच नजर आई और कैला माता के जयकारे गूंजते रहे. कतार बद्ध श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए 2 से 3 घंटे इंतजार करना पड़ा. 

कलेक्टर अंकित कुमार सिंह एसपी नारायण टोगस ने मेला क्षेत्र और मंदिर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाएं बेहतर बनाने की हिदायत दी. मेले की शुरुआत में बड़ी संख्या में पदयात्री कैला माता की मनौती मनाने पहुंच रहे हैं. हिंडौन से करौली और करौली से कैला देवी तक मार्ग पर भक्तों की कतार है और मां के जयकारे गूंज रहे हैं. 

ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं की गई:
जगह-जगह कैला मां के भक्तों ने पद यात्रियों के लिए भंडारे अल्पाहार ग्रह विश्राम स्थल संचालित किए हुए हैं. कैलादेवी आस्था धाम में शांति कानून व्यवस्था के लिए करीब 12 से पुलिस अधिकारी जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.