श्रद्धालुओं के लिए फिर शुरू हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, भूस्खलन की वजह से हुआ था क्षतिग्रस्त

श्रद्धालुओं के लिए फिर शुरू हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, भूस्खलन की वजह से हुआ था क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड: उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग  रविवार को फिर से श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुआ. इस मार्ग से फिर से आवाजाही शुरू हुई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ जाने वाले इस मार्ग पर जानकी चटटी के पास का 10 से 15 मीटर का हिस्सा शुक्रवार देर रात भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद आवाजाही रोक दी गई थी. वहीं अधिकारियों ने बताया कि गौरीकुंड और सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दिए जाने के बाद श्रद्धालु केदारनाथ के लिए रवाना हो गए.

 रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक फिलहाल पैदल यात्री ही इस मार्ग पर आवागमन करेंगे. रास्ता पूरी तरह ठीक होने के बाद ही इस पर घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही शुरू होगी. पुलिस ने बताया कि मार्ग को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लगेगा.