टूटी पटरी पर दौड़ी केरला एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

टूटी पटरी पर दौड़ी केरला एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

नई दिल्लीः ट्रेन पलटने से बाल-बाल बची और बड़ा हादसा होने से टल गया. ये मौका था तिरुवंतपुरम से चलकर नई दिल्ली जाने वाली केरला एक्सप्रेस ट्रेन का. जो रेल प्रशासन की गलती के चलते टूटी पटरी पर दौड़ पड़ी. हालांकि हादसे का शिकार होने से बच गई. 

दरअसल ललितपुर में रेल प्रशासन की गलती के चलते ट्रेन को ललितपुर के पास टूटी पटरी पर दौड़ा गया. ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई. तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से आगे निकल गए थे. 

लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसे को रोका जा सका. और लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक लिया. मामले के बाद ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. 

Advertisement