बीकानेर: बीकानेर का खाजूवाला 6 दिनों से बंद है. खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने का विरोध हो रहा है. धरनास्थल से सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दे रहे है. शुक्रवार को धरना स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया और नमाज़ भी अदा की गई.
बंद की वजह से कृषि मंडी में भी जिंसों की खरीद नहीं हो रही है. खाजूवाला व छतरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने का विरोध. आज भारी संख्या में लोग धरना स्थल पहुंचेंगे. वाहन रैली निकालकर चक्का जाम किया जाएगा. लगातार धरना स्थल पर बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है.
आपको बता दें कि खाजूवाला तहसील को अनूपगढ़ की जगह बीकानेर में रखने की मांग की गई. मांग को लेकर 6 वें दिन भी बाजार बंद है. प्रदर्शन के कारण इलाके में भारी पुलिस ज़ाब्ता तैनात किया गया. खाजूवाला बाजार अनिश्चितकालीन के लिए पूर्णतयाः बंद है. शुक्रवार को गांव-ढाणियों से SDM कार्यालय के सामने धरनास्थल पर भीड़ जुटी. लेकिन खाजूवाला के साथ छतरगढ़ को भी बीकानेर में रखने की मांग है.