खरीफ-2025 फसल बुआई व उत्पादन के लक्ष्य निर्धारित, बारिश अच्छी रही तो उत्पादन और बढ़ेगा

खरीफ-2025 फसल बुआई व उत्पादन के लक्ष्य निर्धारित, बारिश अच्छी रही तो उत्पादन और बढ़ेगा

जयपुर : कृषि विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. खरीफ-2025 फसल बुआई व उत्पादन के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं. अनाज, दलहन, तिलहन और वाणिज्यिक फसलों का लक्ष्य तय कर दिए गए हैं. इस बार दलहन और तिलहन की बुआई और उत्पादन पर जोर रहेगा. दलहन का उत्पादन 10 और तिलहन का उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़ सकेगा. 

कृषि विभाग का मानना है कि बारिश अच्छी रही तो उत्पादन और बढ़ेगा. प्री.मानसून की पहली झमाझम बारिश के साथ ही बुआई शुरू हो जाती है. इस बार मानसून के जल्दी आने की सूचना से किसानों को राहत मिलेगी. हर साल जून के अंतिम सप्ताह में खरीफ की बुआई शुरू होती रही है. कृषि विभाग ने बुआई का कुल लक्ष्य 165.40 लाख हैक्टेयर तय किया.  

अनाज बुआई के लक्ष्य निर्धारित:
खरीफ फसल में अनाज बुआई के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. चावल का बुआई लक्ष्य 2 लाख 25 हजार हैक्टेयर, ज्वार का बुआई लक्ष्य 6 लाख 20 हजार हैक्टेयर, बाजरा का बुआई लक्ष्य 43 लाख हैक्टेयर, मक्का का बुआई लक्ष्य 9 लाख 70 हजार हैक्टेयर, छोटे धान का बुआई लक्ष्य 5 हजार हैक्टेयर, कुल बुआई लक्ष्य 61 लाख 20 हजार हैक्टेयर, जबकि पिछले साल 61 लाख 76 हजार हैक्टेयर लक्ष्य था.

दलहन बुआई के लक्ष्य निर्धारित:
खरीफ फसल में दलहन बुआई के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. मूंग का बुआई लक्ष्य 25.50 लाख हैक्टेयर, मोठ का बुआई लक्ष्य 9 लाख 80 हजार हैक्टेयर, उड़द का बुआई लक्ष्य 4 लाख 50 हजार हैक्टेयर, चौला का बुआई लक्ष्य 60 हजार हैक्टेयर, अरहर का बुआई लक्ष्य 6 हजार हैक्टेयर, दलहन का कुल बुआई लक्ष्य 40 लाख 47 हजार हैक्टेयर निर्धारित, जबकि पिछले साल 39 लाख 79 हजार हैक्टेयर था.

 

तिलहन फसलों के बुआई लक्ष्य निर्धारित:
तिलहन फसलों के बुआई लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. मूंगफली का बुआई लक्ष्य 9 लाख 50 हजार लाख हैक्टेयर, तिल का बुआई लक्ष्य 2 लाख 80 हजार हैक्टेयर, सोयाबीन का बुआई लक्ष्य 11 लाख 40 हजार हैक्टेयर,अरंडी का बुआई लक्ष्य 2 लाख 10 हजार हैक्टेयर , तिलहन बुआई का कुल लक्ष्य 25 लाख 80 हजार हैक्टेयर, जबकि पिछले साल 23 लाख 80 हजार हैक्टेयर था. इस साल बुआई के लक्ष्य में दो लाख हैक्टेयर की बढ़ोतरी की गई है.