जयपुर: इस बार खरीफ उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाया जा सकता है. दलहन-तिलहन को बढ़ावा दिया जा सकता है. मूंग,मोठ, उड़द, बाजरा, मक्का का रकबा बढ़ाया जा सकता है. जबकि मूंगफली और चावल का रकबा घटाया जा सकता है.
#Jaipur: कृषि विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) May 6, 2024
इस बार बढ़ाया जा सकता खरीफ उत्पादन का लक्ष्य, दलहन-तिलहन को दिया जा सकता है बढ़ावा, मूंग,मोठ, उड़द, बाजरा...@DrKirodilalBJP @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/2oMmnY0vXN
पानी की कमी के चलते मूंगफली और चावल का रकबा घटाया जा सकता है. उधर, ग्वार और कपास के रकबे पर भी असर दिखाई दे सकता है. पिछले साल के लक्ष्य को बढ़ाकर 1 करोड़ 64 लाख से ज्यादा किया जा सकता है.